Satendra Sahani Suicide Case: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बिल्डर की आत्महत्या मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है। यूपी में भी इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बिल्डर सतेंद्र साहनी उर्फ ‘बाबा’ आत्महत्या मामले को लेकर भाजपा सरकार को घेरने का काम किया है। अखिलेश यादव ने भाजपा पर कारोबारियों से वसूली का आरोप लगाया है।
अखिलेश का बीजेपी पर तंज
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि “भाजपा का राज असलियत में एक ‘वसूली-तंत्र’ है, जिसमें ऊपर-से-लेकर नीचे तक सारा शासन-प्रशासन मिलकर कारोबारियों से वसूली करता है। सबसे ख़तरनाक बात ये है कि ये तंत्र एक राज्य की सीमाओं में नहीं बंधा है बल्कि आसपास के राज्यों तक में दख़लअंदाज़ी करके लाखों-करोड़ों वसूलता है और लोगों को आत्महत्या तक करने के लिए मजबूर करता है।”
अखिलेश यादव आगे लिखते हैं कि ” ये कोई पहली घटना नहीं है, सब (Satendra Sahani Suicide Case) जानते हैं कि इसके पीछे कौन लोग हैं। इन वसूली करनेवालों ने उप्र में भी ऐसा ही किया था। अब इनके दुस्साहस की सीमा, सीमा पार करके उत्तराखंड तक पहुंच गयी है। इस मामले की न्यायिक जाँच हो और सारे तार जोड़कर शासन-प्रशासन में जो लोग भी इसके लिए दोषी हैं, उनको सख़्त-से-सख़्त सज़ा दी जाए।”
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की जनसभा में टूटा मंच, बाल-बाल बचे कांग्रेस नेता
जानें क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि सतेंद्र सिंह उर्फ बाबा साहनी ने इमारत की आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने साहनी के बेटे रणवीर सिंह की शिकायत और बिल्डर द्वारा कथित तौर पर लिखे ‘सुसाइड नोट’ के आधार पर, पुलिस ने अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता के खिलाफ एक मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, इस मामले में देहरादून की स्थानीय अदालत ने बिल्डर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दक्षिण अफ्रीका के दो कारोबारियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।