Bhupendra chaudhary Resigns: उत्तर प्रदेश में खराब प्रदर्शन के बाद भाजपा खेमे में हलचल मची हुई है। बीजेपी में लगातार मंथन का दौर भी जारी है। बड़े नेता दिल्ली पहुंचे हैं। संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में यूपी को लेकर बड़ी बैठक होगी। लेकिन इससे पहले ही अब इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। वहीं, दूसरी ओर भूपेंद्र चौधरी ने राज्य में हार पर एक रिपोर्ट तैयार की है, जो जल्द ही हाईकमान को सौंपी जाएगी।
भूपेंद्र चौधरी ने दिया इस्तीफा
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में बैठक आयोजित हो सकती है। इसमें पार्टी की राज्य में हुई हार पर मंथन होगा। शायद इसी दौरान भूपेंद्र चौधरी अपनी रिपोर्ट सामने रख सकते हैं।
ये नेता पहुंचे दिल्ली
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाली बैठक (Bhupendra chaudhary Resigns) में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हिस्सा लेने पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कल यानी शुक्रवार को बैठक हो सकती है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, विधायकों के साथ बैठक के बाद बड़ा ऐलान
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
बता दें, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 33, समाजवादी पार्टी 37, कांग्रेस को 6, आरएलडी को 2 और अपना दल एस से एक सीट पर जीत मिली है। वहीं, 10 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भाजपा का यूपी में प्रदर्शन इतना खराब रहा हो। सूत्रों के मुताबिक, यूपी में खराब प्रदर्शन के कारण ही भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत नहीं पा सकी।