दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज भी आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से इसके बारे में जानकारी दी है।आम आदमी पार्टी का कहना है कि ईडी का ये समन गैरकानूनी है। बात दें, AAP प्रमुख को ईडी ने छठा समन भेजते हुए 19 फरवरी को पेशी के लिए बुलाया था। हालांकि आप का कहना है कि ईडी के ये समन गैरकानूनी हैं।
आप के मुताबिक, ईडी के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में लंबित है। इस मामले में ईडी खुद कोर्ट गई है। ऐसे में बार- बार समन भेजने की बजाय ईडी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करे।
Delhi CM Arvind Kejriwal will not appear before ED today. ED summons are illegal. The matter of the validity of the ED summons is now in court. Instead of sending summons again and again, ED should wait for the court's decision: Aam Aadmi Party
— ANI (@ANI) February 19, 2024
(file pic) pic.twitter.com/8ixqav0Dbe
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। ईडी को अभी तक सुबूत नहीं मिले हैं, जबकि पिछले दो साल से शराब घोटाले की चर्चा हो रही है और जांच एजेंसी कई रेड मार चुकी है।
केजरीवाल का आरोप है कि फर्जी मामले में जांच एजेंसी ने आप के कई नेताओं को जेल में डाल रखा है। अब भाजपा पूछताछ के बहाने उनको भी गिरफ्तार कराना चाहती है। उसका मकसद आप के लोकसभा चुनाव प्रचार को रोकना है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी संपत्ति ईमानदारी है। झूठे आरोप व फर्जी समन भेजकर ईमानदारी पर चोट की जा रही है।
ईडी के समन को गैर-कानूनी बताते हुए उन्होंने कहा था कि इस मामले में उन्होंने ईडी से कुछ सवाल पूछे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसका सीधा मतलब है कि जांच एजेंसी के पास शराब घोटाले का कोई पुख्ता सुबूत नहीं है। एजेंसी का समन गैर-कानूनी है। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या उनको गैर-कानूनी समन का पालन करना चाहिए, अगर कानूनी रूप से सही समन आता है तो जांच में पूरा सहयोग करेंगे।