AAP MP Swati Maliwal Assault case: ‘मैं सीएम आवास के ड्राइंग रूम तक गई और वहां केजरीवाल का इंतजार कर रही थी, तभी उनका पीएस बिभव कुमार वहां आया और मुझे गालियां देने लगा। जब मैंने उसकी गालियों का विरोध किया तो उसने मुझे थप्पड़ मारा। मैंने शोर मचाया और कहा कि मुझे छोड़ दो, जाने दो, लेकिन वह मुझे लगातार मारता रहा। विभव ने मेरे संवेदनशील अंगों पर भी मारा। उसने मुझे थप्पड़ और पेट में भी मारा था।’ ये बयान दिया है आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने। स्वाति मालीवाल ने पुलिस शिकायत में ये बयान दर्ज कराया है।
बढ़ता ही जा रहा है मामला
आपको बता दें, मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट का मामला बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस ने स्वाति मालीवाल से चार घंटों तक पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे। पुलिस ने बताया कि केजरीवाल के यहां जिस कंपनी के सीसीटीवी लगे हैं, उन्हें चिट्ठी लिखकर फुटेज मांगे जाएंगे। इस घटनाक्रम से जुड़े तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सबूत जुटाने का काम किया जाएगा।
स्वाति मालीवाल की आज आएगी मेडिकल रिपोर्ट
पुलिस ने स्वाति मालीवाल के बयान के आधार पर केजरीवाल के PS बिभव कुमार पर IPC की धारा 354, 506 स 509, 323 और अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की, फिर उन्हें मेडिकल के लिए AIIMS लेकर आया गया था। गुरुवार देर रात को मालीवाल का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें उनका एक्सरे और सिटी स्कैन हुआ है। उनकी मेडिकल रिपोर्ट आज आ सकती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मालीवाल के चेहरे पर अंदरूनी चोट लगी हैं।
8 कैमरों की होगी जांच
बता दें कि केजरीवाल के आवास के बाहर ही 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इन सबकी भी जांच की जाएगी। घटना वाले दिन 13 मई को स्वाति मालीवाल कितने बजे CM हाउस पहुंची, उन्हें सीएम हाउस के गेट पर कौन-कौन मिला? उन सभी के बयान लिए जाएंगे।
स्वाति मालीवाल ने बताया कि वह टैक्सी से सीएम हाउस गई थीं, जिस पर पुलिस अब उस टैक्सी ड्राइवर का बयान भी दर्ज करेगी। इसके बाद से बिभव कुमार फरार चल रहे हैं। बिभव कहां हैं? इसका भी पता लगाया जा रहा है।
सीएम के आवास के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
स्वाति मालीवाल के समर्थन में दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही है। इस बीच बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी औरत के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। इसे लेकर जीरो टॉलरेंस होना चाहिए।