Yuvraj Singh On Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। भारत ने इंग्लैंड पर एक तरफा जीत हासिल की। इस जीत में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने दमदार खेल दिखाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 79 रन बनाए। अभिषेक की इस शानदार बल्लेबाजी को देख पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह खूब खुश नजर आए। उन्होंने अभिषेक की जमकर तारीफ की।
युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सीरीज की अच्छी शुरुआत लड़कों! गेंदबाजों के जरिए अच्छी टोन सेट की गई और सर अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली। मैं प्रभावित हूं कि आपने दो बाउंड्री डाउन द ग्राउंड भी मारे।”
वरुण के चक्रवात में फसी इंग्लैंड
कोलकाता में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और अर्शदीप सिंह ने शुरुआती झटके दे दिए। इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 132 रनों पर ऑल आउट हो. टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ने शानदार पारी खेलते हुए 44 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए थे। इसके अलावा टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया। भारत की तरफ से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को 2-2 विकेट लिए।
रन चेज में भारत ने एकतरफा हासिल की जीत
टी20 में टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन आए। टीम इंडिया ने महज 12.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 232 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा संजू सैमसन ने 20 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।