श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

Women Asia Cup 2024: कल होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

Women Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई से होने जा रहा है। इस एशिया कप में भारत के अलावा नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, मलेशिया और थाईलैंड यानी कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
Women Asia Cup 2024

Women Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई से होने जा रहा है। इस एशिया कप में भारत के अलावा नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, मलेशिया और थाईलैंड यानी कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी आठ टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। 19 जुलाई को भारतीय महिला टीम का मुकाबला पाकिस्तान की महिला टीम से होगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अबतक 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 मैच जीते हैं, वहीं पाकिस्तान की महिला टीम केवल तीन मैच ही जीत पाई है। पिछली बार ये दोनों टीमें जब आमने-सामने आई थी, तब पाकिस्तान की टीम ने भारत को 13 रनों से हरा दिया था।

बता दें, कल नेपाल और यूएई के बीच खेले जाने वाले मैच से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। उसके बाद भारत और पाकिस्तान का मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंका 20 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ शाम के मैच में अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी।

गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत

शानदार फॉर्म में हैं स्मृति

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज में उनका बल्ला जमकर बोला था। पिछले 10 मैचों में उन्होंने 268 रन बनाए हैं। शेफाली वर्मा और स्मृति की जोड़ी अगर जम जाए तो किसी भी टीम को परेशानी में डाल देती है। वहीं बात पाकिस्तानी टीम की करें तो पाकिस्तान की ओपनर सिदरा आमीन ने 51 मैचों में 18.60 के औसत से 893 रन बनाए हैं। पिछले नौ मैचों में उनके नाम 248 रन हैं।

अच्छी फॉर्म में हैं पूजा वस्त्राकर

पूजा वस्त्राकर भी अच्छी लय में हैं। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज राधा यादव ने 8 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात करें तो कप्तान निदा डार पर अहम जिम्मेदारी होगी। भारत के खिलाफ उनके करियर का 150 टी20 मैच होगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस नारे के साथ उतरेगी आम आदमी

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान) संजीवन संजना, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, इरम जावेद, निदा डार(कप्तान), आलिया रियाज, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, डायना बेग, सादिया इकबाल, नाशरा संधू


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य