श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

India vs Bangladesh T20 Series: भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 19 सितंबर से एक-दूसरे से टकराएंगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। बांग्लादेश सीरीज में भारतीय युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
India vs Bangladesh T20 Series

India vs Bangladesh T20 Series: भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 19 सितंबर से एक-दूसरे से टकराएंगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। बांग्लादेश सीरीज में भारतीय युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जिन खिलाड़ियों की वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं उनमें ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था।

बता दें कि श्रीलंका दौरे पर भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी, जिसमें रोहित शर्मा के संन्यास के बाद पहली बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी। ऐसे में सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरु होने वाली सीरीज में अपनी लय कायम रखना चाहेगी।

ईशान किशन

बुची बाबू टूर्नामेंट में हाल में ही 10 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ शतक जड़ने वाले ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की पहली पसंद हो सकते हैं। ईशान अब तक भारत के लिए 32 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 796 रन बनाए हैं। हालांकि ईशान को ऋषभ पंत व संजू सैमसन टक्कर देते नजर आएंगे।

बांग्लादेश में नहीं, इस देश में होगा महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन, ICC ने किया एलान

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने बीते आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज कई कमाल की पारियां खेली थी। उन्हें जब जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला, तब अभिषेक शर्मा ने शानदार तूफानी शतक जड़ा।

भारत के लिए 5 टी20 मैच में 174 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं। श्रीलंका सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के ना खेलने पर अभिषेक को मौका मिल सकता है।

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ तकनीकी रुप से परिपक्व बल्लेबाज हैं। हालांकि, उन्हें बीते श्रीलंका सीरीज के दौरान भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ता उनकी ओर रुख कर सकते हैं।

ऋतुराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 23 टी20 मैचों में 633 रन बनाए हैं।

19 सितंबर से बिजी रहेगी टीम इंडिया, 5 महीने में खेलेगी 21 मैच


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य