The Undertaker: डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में द अंडरटेकर का एक अलग ही रुतबा है। डेडमैन के नाम से जाने जाने वाले अंडरटेकर का रियल नाम मार्क विलियम कैलवे है।
अंडरटेकर का जन्म 24 मार्च 1965 को हुआ। डब्ल्यूडब्ल्यूई के इतिहास में अंडरटेकर के नाम हेल इन सेल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड है। अंडरटेकर ने हेल इन सेल में 14 मैच खेले हैं।
14 मैच में से 8 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व रेसलर ट्रिपल एच का नाम शामिल हैं। हेल इन सेल में ट्रिपल एच ने 9 मैच खेले हैं।
द डेडमैन का दूसरा रिकॉर्ड
अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में दूसरा महारिकॉर्ड बनाया है। अंडरटेरकर को रेसलमेनिया में सिर्फ रोमन रेंस और ब्रॉक लेसनर ने हराया है। अंडरटेकर के नाम यहां सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है।
John Layfield ने Undertaker से जुड़ा किस्सा किया शेयर, बताया फ्रैंकनस्टीन निशान का राज
रेसलमेनिया में द अंडरटेकर (The Undertaker) ने सर्वाधिक 22 मैचों में जीत हासिल की है। द अंडरटेकर के बाद रेसलमेनिया में सबसे ज्यादा जीत के मामले में जॉन सीना का नाम आता है। जॉन सीना ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है।
ये है तीसरा रिकॉर्ड
डब्ल्यूडब्ल्यूई में द अंडरटेकर ने 30 साल से ज्यादा समय बिताया है। यह अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है। द अंडरटेकर का जितना लंबा करियर रहा है, उतना डब्ल्यूडब्ल्यूई में किसी भी रेसलर का नहीं रहा है।
WWE Champion Cody Rhodes ने रिंग में गाड़े झंडे, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
द अंडरटेकर डेडमैन का नाम सबसे अमीर रेसलर्स में आता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द अंडरटेकर एक अरब 42 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं। वो लीजेड्स कॉन्ट्रैक्ट के साथ WWE से जुड़े हैं। उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना करीब 21 करोड़ रुपये दिए जाते हैं।