T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो चुका है। वहीं, पहला मैच टी20 का पहला मुकाबला कनाड़ा और अमेरिका के बीच खेला गया, जिसमें अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमों ने हिस्सा लिया है। आज हम आपको बताएंगे कि इस टी20 वर्ल्ड कप में ऐसे खिलाड़ी भी शामिल है जो पहले से ही दूसरे देशों के लिए खेल चुके हैं। तो हम आज आपको बताएंगे कि वो कौन से खिलाड़ी है जो दूसरे देशों के लिए खेलकर अन्य देश के लिए खेलें है। तो आइए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में…
कोरी एंडरसन
न्यूजीलेंड के धाकड़ ऑलराउंडर बल्लेबाज कोरी एंडरसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के लिए खेल रहे हैं। एंडरसन इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं। इस समय कोरी एंडरसन की अमेरिका में अपनी पत्नी मैरी मार्गरेट के साथ रह रहे हैं। आपको बता दें, एंडरसन 2020 के अंत से मार्गरेट के माध्यम से नागरिकता प्राप्त करने के बाद अमेरिका में रह रहे हैं। एंडरसन न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं। कोरी एंडरसन ने अपने टी20 करियर की शुरूआत दक्षिण अफ्रीका 21 दिसंबर, 2012 को की थी।
डेविड विसे
नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 से 2016 के बीच 6 वनडे खेले थे। वो 2016 में भारत में हुए टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे। इसके बाद 2021 का टी20 वर्ल्ड कप उन्होंने नामीबिया की तरफ से खेला। डेविड विसे ने श्रीलंका के खिलाफ 02 अगस्त, 2013 को अपना टी20 करियर की शुरीआत की थी।
डिर्क नानेस
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डिर्क नानेस पहले आस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 5 जून 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू टी20 किया था। उन्होंने आस्ट्रलिया के लिए 17 टी20 मैच खेले थे। जब उनको आस्ट्रेलिया की टीम मौका मिलना बंद हो गया तो बाद में वह नीदरलेंड्स के लिए खेलने लग गए।
रूलोफ वैन डेर मेरवे
रूलोफ वैन डेर मेरवे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते थे। उन्होंने अपना टी20 का सफर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मार्च, 2009 को शुरू किया था। बाद में वह नीदरलेंड्स के लिए खेलने लगे थे।
मार्क चैपमैन
मार्क चैपमैन हांगकांग के लिए टी20 क्रिकेट खेल चुके है। वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत नेपाल के खिलाफ साल 16 मार्च 2014 मे की थी। आपको बता दें, इस समय मार्क चैपमैन न्यूजीलेंड की ओर से खेलते हैं।