Swapnil Kusale: पेरिस ओलंपिक 2024 में अपनी शानदार परफार्मेंस से भारत को तीसरा मेडल दिलाने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले भारत लौट चुके हैं। स्वप्निल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है।
ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत लौटे स्वप्निल का इंदिरा गांधी हवाई अड्डा पर लोगों ने जमकर स्वागत किया। उनके भव्य स्वागत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करके इतिहास रच दिया है। पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है।
Swapnil Kusale: महाराष्ट्र सरकार देगी 1 करोड़ का इनाम
वहीं, रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में कुसाले के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) से पदोन्नत कर मुंबई में खेल प्रकोष्ठ का ओएसडी बनाया गया है।
विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल विजेता वाला इनाम, हरियाणा सरकार ने किया एलान
उन्होंने बताया कि कुसाले की पदोन्नति के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी स्वप्निल को एक करोड़ रूपये का इनाम देने का एलान किया हैं।
बता दें कि 29 साल के स्वप्निल ने पहली बार ओलंपिक में भाग लिया था और अपना पहला पदक भी जीता। कुसाले 2015 से मध्य रेलवे में काम करते हैं, उनके पिता और भाई जिला स्कूल में शिक्षक हैं और मां गांव की सरपंच हैं।
रेसलर अंतिम पंघाल को पेरिस छोड़ने का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला