Kavya Maran: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) का फाइनल मुकाबला शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) का फाइनल मुकाबला शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। हालांकि, हैदराबाद ये मैच नहीं जीत पाई थी। मगर आईपीएल के दौरान टीम का काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला था।
IPL में सोशल मीडिया पर छा गई थीं काव्या मारन
SRH भले ही फाइनल मैच हार गई, लेकिन टीम की मालकिन सोशल मीडिया पर (Kavya Maran) छा गईं। हम बात कर रहे सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ और मालकिन काव्या मारन की। काव्या लंदन से MBA की पढ़ाई करके लौटी हैं। वह तमिलनाडु की ‘फर्स्ट फैमिली’ से आती हैं। अपने माता-पिता की तरह ही काव्या एक सफल कारोबारी हैं। फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम के और उसके बाद के उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
यह भी पढ़ें- अर्शदीप के बारे में पाक क्रिकेटर के खराब बोल, हरभजन ने लगा दी क्लास
एक नहीं दो क्रिकेट टीम की मालकिन हैं काव्या
क्रिकेट फैंस के बीच काव्या की पॉपुलैरिटी काफी है। पूरे आईपीएल सीजन के दौरान काव्या सोशल मीडिया पर काफी लाइलाइट हुई थीं। वो अक्सर SRH के मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आती थीं। अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने में काव्या हर मुमकिन कोशिश करती हैं। काव्या एक नहीं, बल्कि दो क्रिकेट टीमों की मालकिन हैं।
मां कावेरी की तरह ही बिजनेस वुमैन हैं काव्या
आईपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स के साथ-साथ साउथ अफ्रीका की ‘एसए20’ लीग में भी उनकी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप भी है।काव्या अपनी मां की तरह ही एक कुशल बिजनेस वुमैन हैं। बता दें कि बीते साल (2023) में उनकी मां को बिजनेस टुडे की तरफ से मोस्ट पावरफुल बिजनेस वुमैन चुना गया था। वह देश की एक सबसे अधिक सैलरी पाने वाली बिजनेस वुमैन भी हैं।