SRH Launched New Jersey: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होना है। इस टूर्नामेंट का फैंस और टीमों दोनों को काफी इंतजार है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच ईडन गार्डन्स में होना है। इस बीच सभी टीमें अपनी जर्सी का फर्स्ट लुक दिखा रही है। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक्स पर अपनी टीम की नई जर्सी का पहला लुक शेयर किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की नई जर्सी की पहली झलक
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिषेक शर्मा पेपर पर स्केच बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद हैदराबाद की टीम की जर्सी पहनकर अभिषेक ईशान किशन समते साथी खिलाड़ियों के साथ दिखते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पर ड्रीम 11 और केंट का लोगो बना हुआ है और वह ऑरेंज और ब्लैक रंग की जर्सी हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का कप्तान और पहला मुकाबला
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की कप्तानी आईपीएल 2025 में पैट कमिंस के पास है। हैदराबाद की टीम में ईशान किशन भी शामिल है। टीम का पहला मुकाबला 23 मार्च को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होना है। हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे। वहीं तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, एडन जम्पा और कमिंस फ्रंट से गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन
2024 के सीजन में एसआरएच को फाइनल में कोलकाता की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कमान है, जो उन्हें इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद कर सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड पर मैच
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेले जाने वाले मैच के लिए 2 टिकट खरीदते हैं तो उसपर एक जर्सी फ्री में मिलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने ही इसकी जानकारी ट्वीट कर दी थी। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में अपनी शुरुआती 2 मैच अपने होम ग्राउंड हैदराबाद में ही खेलेगी।
आईपीएल 2025 का शेड्यूल
दरअसल, आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा।