Steve Smith Retirement in ODI: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के हाथों 4 विकेट से करारी शिकस्त मिली। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में स्टीव स्मिथ कर रहे थे। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत से सेमीफाइनल मिली हार के बाद ODI क्रिकेट से सन्यास का एलान कर दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और टी20 मैच खेलते नजर आएंगे।
Steve Smith has played his last ODI #ChampionsTrophy
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 5, 2025
रिटायरमेंट का था सही समय- स्टीव स्मिथ
वहीं, स्टीव स्मिथ अपने रिटायरमेंट के एलान के बाद कहा, “मैने इस फैसले के बारे में साथी खिलाड़ियों को बताया था कि मेरे सन्यास लेने के सही समय आ गया है। यह एक शानदार सफ़र रहा मैंने इसका हर पल आनंद लिया। मेरे लिए 2 वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि रही।अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है।”
The two-time @cricketworldcup winner has announced his immediate retirement from ODI cricket 😲https://t.co/2E0MNR57tm
— ICC (@ICC) March 5, 2025
स्टीव स्मिथ ने आगे बताया, “टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।”
कैसा रहा स्मिथ का ODI करियर
बता दें कि स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के 170 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 43.28 के एवरेज और 86.96 की स्ट्राइक रेट से 5800 रन बनाए। इसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। स्टीव स्मिथ का ओडीआई में उच्चतम स्कोर 164 रन रहा, जो साल 2016 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था। वहीं स्मिथ ने ODI में 28 विकेट भी लिए थे।
दरअसल, स्टीव स्मिथ ने 64 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की, जिसमें कंगारू टीम को 32 में जीत मिली और 28 में हार का सामना करना पड़ा। जबकि चार मुकाबले बेनतीजा रहे। स्टीव स्मिथ 2015 और 2023 के ओडीआई वर्ल्ड कप में विजेता रही कंगारू टीम के सदस्य रह चुके हैं।