श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

स्मृति-दीप्ति ICC की महिला वनडे टीम में शामिल, पुरुष खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद महिला वनडे टीम में शामिल किया गया है लेकिन पुरुष टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली।
smriti mandhana and deepti sharma

ICC ODI Team Of The Year: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपनी 2024 की महिला और पुरुष वनडे टीम का एलान किया। भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद महिला वनडे टीम में शामिल किया गया है लेकिन पुरुष टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली।

भारत की इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा महिला वनडे टीम में इंग्लैंड की तीन, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की दो-दो तथा श्रीलंका और वेस्टइंडीज की एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ट को महिला वनडे टीम की कप्तान नियुक्त किया गया है।

मंधाना और दीप्ति को मिली जगह

मंधाना ने पिछले साल 13 मैच में 747 रन बनाए तथा वह 2024 में महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। वह आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर बनने की दौड़ में भी शामिल हैं। दीप्ति ने भी पिछले साल 13 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 186 रन बनाने के अलावा 24 विकेट भी लिए। उन्हें ऑलराउंडर के रूप में आईसीसी की वर्ष की महिला वनडे टीम में शामिल किया गया है।

पुरुष वनडे टीम में नहीं मिली जगह

इस बीच भारत का वर्ष 2024 में 50 ओवरों से प्रारूप में कम मैच खेलने का असर आईसीसी की वर्ष की पुरुष वनडे टीम में देखने को मिला, जिसमें किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है।

चैरिथ असलांका को आईसीसी वनडे टीम की कमान

आईसीसी की वर्ष की पुरुष वनडे टीम में श्रीलंका के चार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तीन-तीन तथा वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी शामिल है। भारत ने पिछले साल केवल तीन वनडे खेले थे। श्रीलंका में खेले गए इन तीन मैच में से भारतीय टीम को दो मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच टाई समाप्त हुआ। श्रीलंका के कप्तान चैरिथ असलांका को आईसीसी वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। उन्होंने पिछले साल 16 वनडे मैच में 50.2 की औसत से 605 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- जोकोविच चोट के कारण सेमीफाइनल से हटे, ज्वेरेव ने किया फाइनल में प्रवेश

आईसीसी की वर्ष 2024 की महिला वनडे टीम:

स्मृति मंधाना (भारत), लौरा वोलवार्ट (कप्तान) (दक्षिण अफ्रीका), चमारी अथापत्थु (श्रीलंका), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मारिजैन कप्प (दक्षिण अफ्रीका), एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), एमी जोन्स (विकेटकीपर) (इंग्लैंड), दीप्ति शर्मा (भारत), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), केट क्रॉस (इंग्लैंड)।

आईसीसी की वर्ष 2024 की पुरुष वनडे टीम :

चैरिथ असलांका (कप्तान) (श्रीलंका), सईम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज), अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान)), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), एएम ग़ज़नफ़र (अफगानिस्तान)।

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: विजय अभियान जारी रखना चाहेगी टीम इंडिया, क्या शमी को मिलेगा मौका?


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Mosques covered
उत्तर प्रदेश में होली को लेकर मस्जिदों को ढका गया, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
Andhra Pradesh Bus Accident
MP के धार जिले में हुए सड़क हादसा में 7 लोगों की मौत, 4 घायल
Holika Dahan 2025
होलिका दहन 2025: जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
Gold Rate Today
सोने और चांदी की कीमतों में आया उतार, जानें आज के ताजा भाव
Aaj Ka Rashifal (3)
मेष और कन्या के लिए रहेगा खास दिन, जानें कैसा रहेगा आपका राशिफल
Delhi Weather Today (1)
दिल्ली में बदलेगा मौसम, बृहस्पतिवार से बारिश की संभावना!