Sharad Kumar-Mariyappan Thangavelu: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है। हाई जंप के टी 63 वर्ग में एथलीट शरद कुमार और मरियप्पन थंगावेलु ने भारत को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिलाए है। वहीं, अमेरिका की एथलीट एज्रा फ्रेच ने 1.94 मीटर की छलांग लगाकर पैरालंपिक में एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
शरद कुमार के दमदार प्रदर्शन ने दिलाया सिल्वर
शरद कुमार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पिछले पैरालंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था और इस बार भी उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है। एक समय तो ऐसा लगा कि शरद हाई जंप में गोल्ड जीत जाएंगे, लेकिन अमेरिकी एथलीट ने शरद के इस सपने पर पानी फेर दिया और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। शरद 1.88 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सके।
मरियप्पन थंगावेलु ने लगातार 3 पैरालंपिक में जीते पदक
मरियप्पन थंगावेलु का प्रदर्शन तारीफे-काबिल रहा है। उन्होंने पैरालंपिक 2016 में गोल्ड, 2020 में सिल्वर और इस साल ब्रॉन्ज अपने नाम किया है। थंगावेलु लगातार 3 पैरालंपिक में मेडल जीत चुके हैं। थंगावेलु और शरद कुमार (Sharad Kumar-Mariyappan Thangavelu) के अलावा शैलेश कुमार भी मेडल के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन उनका वो सपना पूरा नहीं हुआ और उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया। शैलेश ने 1.85 मीटर की छलांग लगाई।
ICC ने WTC 2025 के फाइनल की तारीख का किया एलान, टीम इंडिया भी है दावेदार
भारत के पास है कुल इतने मेडल
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अभी तक भारत ने कुल 20 मेडल जीते हैं, जिसमें 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं। वहीं, मेडल टैली में इस समय भारत 18वें नंबर पर है। वहीं, पिछली बार भारत ने पैरालंपिक में कुल 19 मेडल जीते थे।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दी पटखनी, जीत के साथ रचा इतिहास