IND-C vs AUS-C Semifinal Match Report WCL 2024: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रनों से करारी मात दी और फाइनल में जगह पक्की कर ली। यह मुकाबला नॉर्थेम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया।
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने टॉस जीतकर इंडिया चैंपियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इंडिया चैंपियंस ने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान युवराज सिंह के अलावा, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ और इरफान पठान के बल्ले से अर्धशतक निकला। वहीं, टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम 20 ओवर में सिर्फ 168 रन ही बना सकी और मुकाबला 86 रन से हार गई।
इंडिया चैंपियंस की तरफ से गेंदबाजी में पवन नेगी और धवल कुलकर्णी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, राहुल शुक्ला, इरफान पठान और हरभजन सिंह ने भी 1-1 विकेट लिया।
मंडप पर आते ही राधिका की आंखों में आ गए आंसू, फिर अनंत और पिता ने ऐसे संभाला
पठान बंधुओं ने उड़ाया था गर्दा
इंडिया चैंपियंस की टीम इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू की ओपनिंग जोड़ी सिर्फ 32 रन ही जोड़ने में कामयाब हो सकी। वहीं, 56 के स्कोर पर इंडिया चैंपियंस की टीम को दूसरा झटका सुरेश रैना के रूप में लगा। यहां से उथप्पा को कप्तान युवराज सिंह का साथ मिला और दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की।
उथप्पा के बल्ले से 35 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं, युवराज सिंह ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 28 गेंदों में 59 रनों की पारी खेल दी।
रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह के पवेलियन लौटने के बाद यूसुफ और इरफान ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। यूसुफ ने जहां 23 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं, इरफान पठान के बल्ले से सिर्फ 19 गेंदों में 250 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 50 रनों की पारी खेली। इंडिया चैंपियंस की टीम ने स्कोर बोर्ड पर इन चारों बल्लेबाजों की शानदार पारियों के दम पर 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
बनना है अंबानी और अदाणी, तो ले आएं इस नस्ल की भैंस; कर देगी
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम जब 255 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद ही खराब देखने को मिली, जिसमें उन्होंने तीन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। वहीं, इसके बाद लगातार अंतराल में उनके विकेट गिरते हुए देखने को मिले। 80 रन के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। टिम पेन ने जरूर 40 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम को हार से नहीं बचा सके।