महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का दूसरा सीज़न शुक्रवार यानि आज से शुरू होगा। पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस पिछले साल की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेगी। यह मुकाबला शाम 8 बजे से खेला जायेगा।
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) उद्घाटन करने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ भी शामिल हो रहे है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दोनों पक्षों के बीच शुरुआती मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) की टीमों से मुलाकात कर दोनों टीमों को शुभकामनाए दी।
टूर्नामेंट में विदेशों की कई स्टार खिलाड़ी भाग लेंगी जिनके बीच भारत की युवा खिलाड़ी अपनी चमक बिखरने की कोशिश करेंगी। जिन युवा भारतीय खिलाड़ियों पर निगाह टिकी रहेगी उनमें श्रेयंका पाटिल भी शामिल हैं जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलेंगी। पाटिल ने पिछले 10 महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
एम. चिन्नास्वामी की पिच बल्लेवाजी के लिए बेहतर
एम. चिन्नास्वामी की पिच बल्लेवाजी के लिए बेहतर बताई जा रही है। क्योंकि कई टीमों ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है तो उनकी टीम ने जीत दर्ज की है।
कुछ ऐसा है दोनों टीमों का स्वकाइड़
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनिम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफर, कीर्तन बालाकृष्णन।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, लौरा हैरिस, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, अश्विनी कुमारी, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कैप, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, अपर्णा मंडल , तानिया भाटिया, पूनम यादव, टिटास साधु।