Paris Olympic 2024 Wrestling Semi final: भारतीय रेसलर अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में हार गए हैं। भारतीय पहलवान को सेमीफाइनल में जापान के रेई हिगूची ने हराया। जापानी रेसलर ने महज 70 सेकंड में भारतीय रेसलर की चुनौती खत्म कर दी। हालांकि, अमन सहरावत के लिए राहत की बात यह है कि उनके पास अब भी पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने का मौका है।
🇮🇳 Result Update: Men’s Freestyle #Wrestling🤼 57KG👇
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2024
Tough luck for Aman Sehrawat 💔
The 21-year-old, who had put up impressive performances in the Round of 16 & Quarter-Finals lost to No. 1 seed Higuchi Rei by 0-10.
Aman will play for Bronze tomorrow against Puerto Rico’s… pic.twitter.com/KHjQTsHEtk
जापानी पहलवान ने शुरुआत से किया अटैक
जापानी पहलवान ने मैच शुरू होते ही अटैक अमन पर अटैक करना शुरू कर दिया और कुछ सेकंड के भीतर ही अमन को टेकडाउन के लिए मजबूर कर दिया। इससे जापानी रेसलर को 4 पॉइंट मिले। मैच मुश्किल से 40 सेकंड ही गुजरा था कि रेई हिगूची ने दो अंक और बना लिए और 6-0 की बढ़त बना ली थी।
10-0 से जीता जापनी रेसलर ने मैच
अमन सहरावत जब तक वापिशी करते तब तक जापानी रेसलर ने उनसे मैच छीन लिया था। कुछ सेकंड की मशक्कत के भीतर ही रेई हिगूची ने 4 पॉइंट और बना लिए और 10-0 की निर्णायक बढ़त बनाकर मुकाबले को टेक्निकल सुपपीरियॉरिटी के तहत जीत लिया।
रेपचेज राउंड में मिलेगा मौका
अमन सहरावत को अब रेपचेज राउंड में खेलने का मौका मिलेगा। अगर अमन यह मुकाबला जीत लेते हैं तो उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिल जाएगा। अमन का रेपचेज राउंड में प्यूर्टो रिको के डेरियन तोई क्रूज से मुकाबला होगा।