Preeti Pal Won Bronze Medal: भारत की पैरा एथलीट प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। प्रीति इस पेरिस पैरालंपिक में अपने पर्सनल बेस्ट 14.21 सेकेंड समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
भारत ने पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन यानी की अभी तक 3 मेडल जीते हैं। इससे पहले पैरा शूटिंग में अवनी लेखरा ने गोल्ड तो वहीं, मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता है। भारत ने पहली बार पैरालंपिक के इतिहास में ट्रैक इवेंट में कोई पदक हासिल किया है।
प्रीति पाल ने खुद का बेस्ट समय निकालकर तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं गोल्ड मेडल चीन की जिया जोउ ने 13.58 सेकेंड के साथ जीता और पहले स्थान पर रहीं। क्वानियन गोउ ने 13.74 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। पेरिस पैरालंपिक में भारत की झोली में अब तक तीन मेडल आए हैं।
प्रीति पाल की बहन नेहा पाल ने कहा, “मुझे बहुत गर्व और खुशी महसूस हो रही है कि उसने देश के लिए कांस्य पदक जीता है।”