Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह का नाम मौजूदा समय में क्रिकेट जगत के खतरनाक गेंदबाजों में लिया जाता है। विश्व क्रिकेट में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से एक अलग छाप छोड़ी है।
साल 2024 में भी बुमराह का जलवा कायम है। बांग्लादेश सीरीज में भी बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की दूसरी पारी में जैसे ही मुशफिकुर रहीम का विकेट लिया, वैसे ही वह भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में इस साल के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में अपने साथी रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या के साथ पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।
From one pacer to another 🤗@Jaspritbumrah93 on Akash Deep's impressive bowling in the series 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
Scorecard – https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LFJHXJmnTt
कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को दोनों पारियों को मिलाकर कुल 6 विकेट मिले और अब साल 2024 में उनके खाते में 7 मैच की 14 पारियों में 38 विकेट दर्ज हो गई हैं। वहीं अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 5 विकेट मिले और उनके 7 मैच में 37 विकेट हैं। इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
ये भी पढ़ें- भारत ने दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीता, दो मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप
श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कहर बरपाया था। प्रभात ने इस साल 7 मुकाबले खेले हैं और 38 विकेट झटके हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है। साउदी ने 32 टेस्ट में 118 विकेट हासिल किए हैं, जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह ने 28 मैच में ही 121 विकेट प्राप्त कर लिए हैं।
बुमराह इस लिस्ट में 7वें स्थान पर पहुंच गए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में बुमराह के पास दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (123 विकेट) और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (134 विकेट) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।