Indian Premier League 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए दो खिताब जीतने वाले गौतम गंभीर एक बार फिर से इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं। गंभीर क्रिकेट में अपने कोचिंग, कमेंट्री, मेंटरशिप आदि जैसे करियर को लेकर फिलहाल गंभीर हैं। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने सांसदी से इस्तीफा दे दिया है।
अब वे राजनीति की जगह फुल टाइम क्रिकेट पर्सन के तौर पर आगे जाना चाहते हैं। फिलहाल आईपीएल 2024 में बतौर मेंटर केकेआर से जुड़ने वाले गंभीर ने सबको सरप्राइज किया है। अक्सर अपनी बेबाकी से लोगों को चकित करने वाले गंभीर ने इस बार सबसे महान टीम मैन का नाम लिया है।
हैरानी की बात है कि इसके लिए उन्होंने सचिन, धोनी, कोहली, रोहित, द्रविड़ जैसे दिग्गजों को नजरअंदाज करते हुए केकेआर के पूर्व स्टार रयान टेन डोशेट का नाम लिया है। उनका कहना है कि रयान ही ग्रेटेस्ट टीम मैन हैं।
रयान नीदरलैंड्स के पूर्व बल्लेबाज हैं। इस सरप्राइज के पीछे की वजह बताते हुए गंभीर ने कहा, जब मैं सेल्फलेस होने की बात करता हूं तो मैंने रयान से ये चीज सीखी है। ये बात 2011 में केकेआर कप्तान के तौर पर मेरे पहले मैच की है।
तब हमारे पास चार ओवरसीज खिलाड़ी उपलब्ध थे और रयान का वर्ल्ड जबरदस्त गया था, इस गेम में हम केवल तीन ओवरसीज प्लेयर के साथ गए थे। रयान टीम में नहीं थे। वे उस मैच में खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक ही लेकर आते रहे। लेकिन उनके चेहरे पर निराशा का एक भाव नहीं था। उनसे मुझे सीखने को मिला स्वार्थहीन होना क्या होता है। ऐसे खिलाड़ियों ने ही मुझे लीडर बनाया है।
इस दौरान गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि मैंने केकेआर को सफल नहीं बनाया बल्कि केकेआर ने मुझे सफल बनाया है।