IPL 2024 Shashank Singh: आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पंजाब ने एक गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर टारगेट को चेज कर लिया। इस जीत के हीरो रहे शशांक सिंह जिन्होंने 29 गेंदों पर 61 विजयी रनों की पारी खेली।
धवन को आउट करने के साथ हुई शुरुआत
पंजाब की टीम की शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को उमेश यादव ने महज 1 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह के बीच एक छोटी साझेदारी देखने को मिली, लेकिन अफगानिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने इन दोनों खिलाड़ियों को चलता कर दिया।
बीच में लड़खड़ाई पंजाब की पारी
जॉनी बेयरस्टो ने 13 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों पर 35 रनों का योगदान दिया। उसके बाद अजमत उल्लाह ने 5 रन बनाकर खेल रहे खतरनाक बल्लेबाज सैम करन को भी चलता कर दिया। इसी बीच सिकंदर रजा ने शशांक सिंह के साथ क्रीज पर टिकने की कोशिश की लेकिन रजा (15) को पेसर मोहित शर्मा ने कीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करा दिया।
शशांक सिंह महानायक बने
इस दौरान शशांक सिंह महानायक बनकर उभरे। उन्होंने पहले जितेश शर्मा (16) और फिर आशुतोष शर्मा (31) के साथ निर्णायक साझेदारी की। जितेश ने 8 गेंदों की पारी में 2 छक्के लगाए जबकि आशुतोष ने 17 गेंदों पर शानदार पारी को अंजाम दिया। हालांकि मैच में रोचकता तब और भी ज्यादा बढ़ गई जब अंतिम में आशुतोष को दर्शन नालकंडे ने आउट कर दिया। लेकिन विजयी रन शशांक के बल्ले से ही निकलना था और वे 61 रनों की प्रचंड पारी में टीम को जिताकर ही लौटे।
शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और चार छक्के लगाए। इस तरह से पंजाब किंग्स ने पलटवार करते हुए जीत हासिल की। खास बात ये भी रही कि गुजरात टाइटंस की टीम के सभी गेंदबाजों को विकेट मिला। नूर अहमद ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए।