IPL 2024 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के शुरूआती तीन मैच हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर चल रही है। लेकिन पांच बार की चैम्पियन टीम के लिए एक राहत भरी खबर आई है। चोट की वजह से बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी हो गई है। ‘मिस्टर 360’ आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर कायम हैं।
सूर्यकुमार यादव के आने से मुंबई इंडियंस की बैटिंग भी दमदार हो जाएगी। सूर्या ज्यादातर तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं। एमआई की टीम हार्दिक की कप्तानी में लगातार हार से पस्त चल रही थी। लेकिन अब सूर्या के आने से मुंबई इंडियंस की जीत के आसार बढ़ गए हैं।
मिस्टर 360 के आने से कौन हो सकता है बाहर
सूर्यकुमार यादव के आने से नमन धीर को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। नमन धीर ने आईपीएल 2024 में तीन मैच खेले हैं। उन्होंने इन तीन मैचों में 50 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 30 रन रहा है। नमन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे।
मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में नए कप्तान के साथ उतरना फिलहाल तो सही साबित नहीं हुआ है। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया था। मुंबई के लिए बॉलिंग से लेकर बैटिंग तब सब फ्लॉप नजर आ रही है। मुंबई इंडियंस को शुरूआती मैचों में सूर्या की पूरी कमी खली।
सूर्यकुमार यादव के टी20 करियर पर एक झलक
सूर्यकुमार यादव ने 139 आईपीएल मैच खेलते हुए 143.32 के तेज स्ट्राइक रेट के साथ 31.85 की औसत से 3246 रन बनाए हैं। वे इस समय टीम इंडिया के भी टॉप टी20 बल्लेबाज हैं। भारत के लिए खेलते हुए उनका रिकॉर्ड बहुत ही जबरदस्त हो जाता है। स्काई ने टी20 इंटरनेशनल में 171.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 45.55 का औसत निकालते हुए 2141 रन बनाए हैं।