India Won 2nd Test: भारत ने कानपुर टेस्ट जीत लिया है। कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया।
चौथे दिन के स्कोर 26 रन पर 2 विकेट से आगे खेलते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम पांचवें दिन पहले ही सेशन में 146 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जेडजा ने 3-3 विकेट झटके।
95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर मेंहदी हसन का शिकार बने। रोहित के बाद बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल भी 6 रन बनाकर मेंहदी हसन का दूसरा शिकार बने। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने पारी को संभाला। जायसवाल ने दूसरी पारी में भी शानदार अर्धशतक जड़ा और 51 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने नाबाद 29 रन बनाए।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वर्षा से बाधित इस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 285 रनों पर घोषित कर दी। भारत को पहली पारी के आधार पर 52 रनों की बढ़त हासिल हुई।
भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर ही सिमट गई। भारत को इस मैच में जीत के लिए 95 रन बनाने थे, जिसे भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
अश्विन और जडेजा चमके
भारत की तरफ से आर अश्विन (Ravichandran Ashwin), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट झटके। आकाशदीप (Akash Deep) ने भी एक विकेट प्राप्त किया।