IND vs AFG Live Score: T20 World Cup 2024 के सुपर 8 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी।
सूर्य कुमार यादव ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा 8 रन बनाकर फजलहक फारूकी का शिकार हुए। विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। सूर्य कुमार यादव ने T20 World Cup 2024 में एक और अर्धशतक जड़ा। सूर्य कुमार यादव ने टीम के लिए 28 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान सूर्य कुमार यादव को हार्दिक पंड्या का अच्छा साथ मिला। हार्दिक ने टीम के लिए 32 रनों की पारी खेली।
फारूकी व राशिद ने झटके तीन-तीन विकेट
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फारूकी ने 11 रनों के स्कोर पर भारत को पहला झटका दिया। फारूकी ने टीम के लिए तीन विकेट झटके। फारूकी के बाद इस मैच में राशिद खान छाए रहे। राशिद ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। राशिद ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 26 रन देकर तीन सफलाताएं प्राप्त की। नवीन उल हक को भी इस मैच में एक सफलता प्राप्त हुई।
धीमी पिच पर पस्त हुए अफगानी बल्लेबाज
182 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत भी खराब रही। जब टीम का स्कोर 13 रन था तभी गुरबाज को बुमराह ने पवेलियन भेज दिया। हजरतुल्लाह जजई बुमराह का दूसरा शिकार बने। जजई केवल 2 रन बना सके। अजमतुल्लाह उमरजई ने टीम के लिए 26 रनों की पारी खेली। मोहम्मद नबी सिर्फ 14 रन बना सके और कुलदीप यादव का शिकार बनें। भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी अफगानिस्तान का बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं सका।
बुमराह, अर्शदीप और कुलदीप चमके
भारतीय गेंदबाज अपना शानदार प्रदर्शन अफगानिस्तान के खिलाफ भी जारी रखा। विश्व के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज बुमराह का जादू एक बार फिर चला। बुमराह ने टीम के लिए 4 ओवरों में 7 रन देकर तीन विकेट लिए और अफगानिस्तान को हराने में अहम भूमिका निभाई। अर्शदीप ने भी टीम के लिए तीन विकेट झटके। T20 World Cup 2024 में अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो सफलताएं प्राप्त की। अक्षर पटेल और जडेजा को भी एक-एक विकेट मिले।