IND vs SA Virat Kohli Trolled: इंडियन टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग के लिए क्रिज पर आए, लेकिन शर्मा का बल्ला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं चला। रोहित 5 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके लगाए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत भी आउट हो गए। पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और महाराज ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
अर्धशतक बनाने के बाद भी ट्रोल हुए किंग कोहली
हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट ने बेहतर पारी खेली। उन्होंने 59 गेंदों में 76 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद भी किंग कोहली के (IND vs SA Virat Kohli Trolled) फैंस उनकी इस पारी से खुश नहीं हैं। उनकी धीमी पारी को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग कोहली के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। यूजर्स मीम्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। आइए देखते हैं…
यह भी पढ़ें- कठिन हुई जीत की राह, भारत के गिरे 3 विकेट; रोहित, पंत और स्काई ने तोड़ा दिल
एक सोशल मीडिया यूजर ने कोहली से संबंधित मीम शेयर करते हुए लिखा, ‘ट्रस्ट मी ब्रो पिच स्लो थी।
फाइनल में फेल हुए रोहित और पंत
गौरतलब है कि फाइनल में भारतीय टीम से जिस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही थी। उसपर टीम इंडिया खरी नहीं उतरी। कप्तान रोहित शर्मा केवल 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत क्रिंज पर उतरे। हालांकि, पंत भी आज फेल साबित हुए।
भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रेयान रिकेल्टन।