आज रात 8 बजे का इंतजार देश के साथ ही दुनिया भर के लोगों को है। हो भी क्यों न आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला जो खेला जाएगा। यह महामुकाबला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। लेकिन, क्रिकेट लवर्स के लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है, जो यकीनन आपके अरमानों पर पानी भी फेर देगा।
जी हां… सही समझें आप ब्रिजटाउन में मैच के दौरान झमाझम बारिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अब लोगों के मन में कई सवाल होंगे। अगर बारिश हुई तो यह मैच कैसे होगा? कितने ओवर का होगा? इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम क्या होंगे? आदि… चलिए फिर इन सभी सवालों के जवाब देते हैं और बताते हैं कि शायद इस बार के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक नया इतिहास भी लिखा जा सकता है।
ICC ने दिया एक्स्ट्रा टाइम
ICC की सबसे पहले पूरी कोशिश है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले को शनिवार के दिन ही कराया जाए। इसके लिए 190 मिनट (3 घंटे 10 मिनट) का एक्स्ट्रा टाइम दिया है। इसका मतलब यह है कि अगर बारिश हुई तो मैच को 3 घंटे 10 मिनट आगे बढ़ाया जा सकता है। लेकिन बारिश आएगी और जाएगी तो फिर मैच को डकवर्थ लुईस नियम के तहत कराया जाएगा, जिसका मतलब है कि आखिर में 10-10 ओवर्स का ही मैच कराने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए आखिरी कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 1:40 बजे (एक्स्ट्रा टाइम मिलाकर) तक का रखा गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लिखा जाएगा इतिहास
ICC के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को वैसे तो 29 जून को ही कराने की कोशिश की जाएगी। लेकिन बारिश के कारण अगर 10-10 ओवर का भी मैच आज नहीं हुआ तो फिर उसे रिजर्व डे (30 जून) में कराया जाएगा, जो रात 8 बजे से ही शुरू होगा। इससे भी बड़ी बात यह है कि अगर आज और कल दोनों दिन बारिश से मैच नहीं होता है तो फिर इस स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा, जोकि वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) के इतिहास में पहली बार होगा।