IND vs ENG Playing XI, Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का अंतिम मुकाबला आज यानी 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है और सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका है। लिहाजा, भारतीय टीम तीसरे वनडे में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
वही, देखना होगा कि तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है? इसके अलावा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाएंगे या गेंदबाजों को मदद मिलेगी? तो चलिए आपको बताते हैं सबकुछ।
अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट
दरअसल, अहमदाबाद की पिच की बात करें तो यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को ज्यादा मदद् मिलती है। यहां गेंद थोड़ा रुककर आती है, जिसकी वजह से स्पिनर गेंदबाज ज्यादा असरदार होते हैं, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों की बात करें तो पिच पर रनों की बारिश होती है। वहीं, भारत और इंग्लैंड की टीम में कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लिहाजा एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
क्या अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करेगी टीम इंडिया?
भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को आसानी से अपने नाम कर लिया था और 4-1 से सीरीज हराई थी। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं वनडे सीरीज की बात करें तो पहले दोनों मैचों में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान रोहित शर्मा की अपनी फॉर्म में वापस आ चुके हैं। इससे अब अंग्रेजो की राह आसान नहीं होगी। भारतीय टीम की नजर 3-0 से सीरीज कब्जा करने पर नजर होगी।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-
बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।