हैदराबाद में आज आईपीएल 2024 का पहला मैच खेला जा रहा है। IPL 2024 का आठवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज यह मैच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। इस बार ल्युक की जगह मफाका को मौका दिया गया है। सनराइजर्स ने दो बदलाव हुए हैं। मार्को यानसेन की जगह ट्रेविस हेड आए हैं और नटराजन के स्थान पर जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है। दोनों ही टीमों को IPL 2024 में अपना खाता खोलना बाकी है। इस सीजन के अपने पहले मैच में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में 4 रन से हार मिली थी।
दोनों पक्षों की टीमें
मुंबई इंडियंस :ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को सचिन तेंदुलकर ने मैच शुरू होने से पहले स्पेशल जर्सी गिफ्ट की है। रोहित आज मुंबई इंडियंस के लिए 200वां मैच खेलने उतरेंगे। वह ऐसा करने वाले मुंबई के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल 2024 में जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले ही मैच में तीन विकेट चटकाए हैं। जसप्रीत बुमराह 150 आईपीएल विकेट हासिल करने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में वह दो विकेट हासिल करते हैं तो वह भुवनेश्वर कुमार के बाद आईपीएल में 150 विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर कुल 30 मैच खेले हैं। इसमें से 20 मैच में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 10 मैच में एसआरएच को हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद और मुंबई के बीच इस मैदान पर आठ मुकाबले खेले गए हैं और दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं।