Arshdeep Singh: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब तीसरा मैच राजकोट निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी। अगर वह इस मैच में 2 विकेट ले लेंगे तो एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।
बता दें कि अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट झटके थे और वो टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे।
अर्शदीप सिंह के नाम 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले लिए हैं। उन्होंने यजुवेंद्र चहल 96 विकेट पीछे छोड़ा था। अर्शदीप सिंह एक खास क्लब में शामिल होने से दो कदम दूर रह गए हैं। अर्शदीप सिंह ने अभी तक भारत के लिए 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें में 98 विकेट हासिल किए हैं।
अर्शदीप अगर सीरीज के तीसरे मुकाबले में दो विकेट और झटक लेते हैं तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 20 खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों का शतक लगाया है, लेकिन इसमें कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 23 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है और फैंस को उम्मीद होगी कि अर्शदीप इस मैच में यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।