IPL में कल हुए मुकाबले में मुंबई इंडियन ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया. दिल्ली की शुरूआत ठीक ठाक रही दिल्ली ने कप्तान डेविड वार्नर और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के अर्धशतकों की मदद से 172 रन बनाए. अंतिम ओवरों में वार्नर और अक्षर पटेल के बीच हुई अच्छी साझेदारी का फायदा दिल्ली कैपिटल्स उठा नहीं सकी और अंतिम ओवरों में ढह सी गई और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और दो गेंद पहले ही 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. पीयूष चावला और ऑस्ट्रेलियाई जेसन बेहरनड्रार्फ ने तीन तीन विकेट चटकाए. जवाब में मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 65 रनों की बदौलत ये मैच जीत लिया.
इस मैच का नतीजा भी अंतिम गेंद पर ही निकला अंतिम गेंद पर मुंबई को 2 रन चाहिए थे और मुंबई के टिम डेविड ने दो रन बनाकर मुंबई को इस सीजन की पहली जीत दिलवा दी. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज एनरिक नोर्टजे ने अंतिम ओवर में 5 रन बनाने के लिए भी मुंबई के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल और ललित यादव ने किफायती गेंदबाजी की. मुंबई इस जीत के साथ अंकतालिका में 8वें नंबर पर आ गई और दिल्ली चार में से चारों मुकाबले हारकर अंकतालिका में सबसे नीचे बरकरार है.