कल खेले गए IPL के मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने सनरायजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरोन ग्रीन, तिलक वर्मा की छोटी बड़ी पारियों की मदद से 20 ओवरों में 192 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव इस मैच में भी फ्लॉप ही रहे. मुंबई के तिलक वर्मा ने अपनी 17 गेंदों की पारी में 37 रन बनाए और 4 छक्के भी लगाए. जवाब में हैदराबाज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और हैदराबाद के केवल 25 रन पर 3 विकेट गिर गए.
इसके बाद कप्तान मार्कराम और मयंक अग्रवाल ने मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की. बाद में क्लासन ने एक छोटी लेकिन तेजतर्रार पारी खेली लेकिन क्लासन के आउट होने के बाद हैदराबाद इस मैच को जीतता हुआ नहीं दिखा और अंत में हैदराबाद इस मैच को 14 रनों से हार गया. मुंबई के लिए जेसन बेहरेनड्राफ और रिले मरेडिथ और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट लिए. मुंबई इंडयिन्स के कैमरोन ग्रीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में अपने करियर का पहला आईपीएल विकेट लिया. अर्जुन तेंदुलकर ने अपने 2.5 ओवर में 18 रन दिए और एक विकेट लिया.