IPl के इस सीजन में अंतिम चार की जंग बड़ी रोचक हो चुकी है और आज पंजाब और दिल्ली इस रोमांच को बढ़ाने के लिए आपस में भिड़ेंगे. दिल्ली जहां इस सीजन से बाहर हो चुकी है वहीं पंजाब अगर आज हारती है तो वो भी इस सीजन से बाहर हो जायेगी. पंजाब के पास अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वो सब निरंतरता के साथ परफॉर्म करने में असफल रहे है. पंजाब को अपने कप्तान धवन, जीतेश शर्मा, लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन से मैच जिताऊ प्रदर्शन की उम्मीद होगी वहीं दिल्ली अपना सम्मान बचाने के लिए खेलेगी. दिल्ली को कप्तान वार्नर, सॉल्ट, मिशेल मार्श, रिली रासओ, अक्षर पटेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दिल्ली की गेंदबाजी बहुत मजबूत नजर आ रही है.
पंजाब भी अंकतालिका में बहुत नीचे 8वें स्थान पर है लेकिन पंजाब सहित 4 टीमों ने 6 मैच जीते है पंजाब अगर आज का मैच जीतती है उम्मीद है कि चौथे नंबर पर आ जायेगी. इस समय आईपीएल की आगे की रेस केवल दिल्ली और हैदराबाद के लिए खत्म हुई है और गुजरात के अलावा किसी का भी अंतिम चार में स्थान पक्का नहीं है. इस बार इतने कम मैच बचे है और अंतिम चार की स्थिति बिल्कुल भी साफ नहीं है आज सहित आगे आने वाले मैच बड़े ही महत्वपूर्ण होने वाले है.