आज CBI को उसका नया डायरेक्टर मिल गया. सीनियर आईपीएस प्रवीण सूद आज सीबीआई के डायरेक्टर का पद संभालेंगे. आईपीएस प्रवीण सूद कर्नाटक के डीजीपी थे. कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के अगले दिन ही प्रवीण सूद को CBI का डायरेक्टर बनाया गया था. CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध जायसवाल का कार्यकाल आज समाप्त हो जायेगा.
आपको बता दे हाल में ही संपन्न हुए कर्नाटक चुनावों के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने इनके लिए कहा था कि ये डीजीपी के पद के लायक नहीं है, ये तीन साल से डीजीपी है लेकिन भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं.
आईपीएस प्रवीण सूद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले है, आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग करने के बाद वो 1986 में 22 साल की उम्र में आईपीएस बने. जून 2020 में प्रवीण सूद को कर्नाटक का डीजीपी बनाया गया था. इनके दामाद मशहूर क्रिकेटर मयंक अग्रवाल है.