IPL का आज का दूसरा मुकाबला देश की राजधानी और उत्तर प्रदेश की राजधानियों की फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होगा. ये मुकाबला शाम को खेला जायेगा. लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज दूसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेला जायेगा. ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा. बात करे लखनऊ सुपरजायंट्स की को लोकेश राहुल उनकी कमान संभाले हुए है. लखनऊ सुपरजायंट्स के पास शानदार भारतीय खिलाड़ियों का बैकअप है. लखनऊ के पास दीपक हुड्डा, कुनाल पांड्या, रवि विश्नोई, आयुष बोडनी जैसे शानदार भारतीय खिलाड़ी है वहीं निकोलस पूरन, स्टोनिक्स के रूप में अच्छे विदेशी खिलाड़ी भी है.
दिल्ली कैपिटल्स के पास डेविड वार्नर के रूप में शानदार कप्तान और जबरदस्त बल्लेबाज है, दूसरे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर और अभी खत्म हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मिशेल मार्श के साथ साथ वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल दिल्ली के खेमे में है साथ ही इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट के रूप में एक और विध्वंसक बल्लेबाज दिल्ली की टीम में है. बात करे भारतीय खिलाड़ियों की तो पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मनीष पांडे दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा हैं.
दिल्ली कैपिटल्स बहुत ही मजबूत नजर आ रही है. मिशेल मार्श, पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट, पॉवेल के रूप में दिल्ली के पास विध्वंसक बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर कम समय में खेल का रूख अपनी टीम की तरफ मोड सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम अपना पहला मैच जीतने में कामयाब होती है. लखनऊ की टीम को अपने घरेलू मैदान का फायदा जरूर मिलेगा.