Raksha Bandhan Mantra: सावन का महीना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। साथ ही, रक्षाबंधन का त्योहार भी आने वाला है। हम सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन के त्योहार को मनाते हैं। यह पर्व हिंदुओं में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस त्योहार पर बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधती है। इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा।
ऐसा कहा जाता है कि बहन रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधती है, जिससे ईश्वर की कृपा बनी रहती है। बहनों को भाई को राखी बांधते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। बहनों को हमेशा भाइयों को राखी बांधते समय इस खास मंत्र का जाप करना चाहिए, जिसकी वजह से भाई को देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। चलिए आज आपको हम बताएंगे कि वह कौन-सा मंत्र है, जिसे राखी बांधते समय बहनों को जाप करना चाहिए…
इस खास मंत्र का करें जाप
हिंदू धर्म में कोई भी पवित्र कार्य मंत्रों के बिना अधूरा माना जाता है। रक्षाबंधन के दिन भी बहनों को भाई को कुमकुम का तिलक कर चावल लगाना चाहिए। राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए और बहन का मुख पश्चिम दिशा की तरफ। राखी बांधते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए,
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल:।
अर्थात – ‘जो रक्षा धागा परम कृपालु राजा बलि को बांधा गया था, वही पवित्र धागा मैं तुम्हारी कलाई पर बांधती हूं, जो तुम्हें सदा के लिए विपत्तियों से बचाएगा’