राहुल गांधी इस समय देश में चर्चा का विषय बने हुए है राहुल कभी अपने किसी बयान के लिए तो कभी किसी बयान के लिए घेरे जाते है. कल राहुल गांधी को अपने एक बयान को लेकर 2 साल की सजा सुनाई गई थी. इसी सजा के विरोध में पूरा विपक्ष राहुल गांधी के पक्ष में एकजुट होता नजर आ रहा है. कांग्रेस ने राहुल गांधी को मिलने वाली सजा के विरोध में पूरे देशभर में प्रदर्शन करने की योजना भी बनाई है. कांग्रेस को अदालत के इस फैसले में साजिश नजर आ रही है. कांग्रेस इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई तो लड़ेगी ही साथ ही वो इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने की तैयारी भी कर रही है. इस फैसले के विरोध में कांग्रेस के नेताओं ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है.
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में करीब 50 सांसदों सहित अन्य नेताओं की एक बैठक हुई. जिसमें आगे की रणनीति तय की गई हैै. कांग्रेस पहले विजय चौक तक प्रदर्शन करेगी उसके बाद आगे देश भर में प्रदर्शन करेगी. गौरतलब है कि राहुल ने एक चुनावी रैली में बयान दिया था कि सारे चोर मोदी सरनेम वाले ही होते है इसके खिलाफ दायर याचिका पर कल सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी. राहुल गांधी की इस सजा से राहुल गांधी की संसद सदस्यता को भी खतरा है. राहुल गांधी हाल के दिनों में घिरते हुए नजर आ रहे है, पहले लंदन में उनके बयान के लिए भाजपा ने उन्हें लगातार घेरा, कई दिन तक संसद भी उनके इस बयान के समर्थन और विरोध के कारण नहीं चल सकी.