Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला दिन पर दिन रोचक होता जा रहा है। चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया है। अब कन्नौज लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव नहीं बल्कि खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ताल ठोकेंगे। 25 अप्रैल को अखिलेश कन्नौज सीट से नामांकन दाखिल करेंगे, जिसकी पुष्टि सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने भी की है।
अखिलेश यादव कल करेंगे नामांकन
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने दो दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को कन्नौज से चुनावी टिकट दिया था, जिसके बाद तेज प्रताप आज अपना नामांकन भी दाखिल करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही भतीजे का टिकट अखिलेश यादव ने काट दिया और खुद चुनावी मैदान में उतर गए हैं। अब अखिलेश यादव गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट के लिए पर्चा दाखिल करेंगे।
सपा का गढ़ रही है कन्नौज सीट
बता दें, मुलायम यादव के परिवार का लंबे समय तक कन्नौज लोकसभा सीट पर दबदबा रहा है। साल 1999 से लेकर 2014 तक यह सीट यादव परिवार के कब्जे में थी। अखिलेश यादव 2000 से 2012 तक कन्नौज सीट से ही लोकसभा सासंद रहे हैं। फिर यूपी के सीएम बनने के बाद उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हरा दिया था और इस सीट को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि अब देखने यह होगा कि क्या अखिलेश यादव फिर से कन्नौज लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं।