पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से भाजपा सांसद कुनार हेम्ब्रेम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया से बात करते हुए सांसद कुनार हेम्ब्रेम ने कहा कि, मैनें यह फैसला अपने निजी कारणों से लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी छोडने का यह सही वक्त था। अब मेरी जगह पर किसी ओर को भी मौका देना चाहिए।
इस्तीफे के बाद TMC ने भाजपा सांसद कुनार हेम्ब्रेम पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपनी हार को भांपते हुए इस्तीफा दिया है। लेकिन TMC के बयान के बाद प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुनार हेम्ब्रेम ने अपने इस्तीफे बारे में पहले पार्टी को सूचित कर दिया था। कुनार हेम्ब्रम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं नहीं जानता मेरा इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं, लेकिन मैंने दे दिया है। मैं अब राजनीति में नहीं रहना चाहता हूं। इस्तीफे के बाद कोई और पार्टी ज्वाइन करने की बात को नकार दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं किसी भी पार्टी के संपर्क में नही हूं। मैं राजनीति छोड़ना चाहता हूं।