तृणमूल कांग्रेस के नेता और संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि शेख को पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना जिले के मिनाखां से गिरफ्तार किया गया है। आज शाहजहां शेख को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोप शेख पर संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ उत्पीड़न का आरोप है। उनके खिलाफ कई दिनों से बंगाल में विरोध प्रदर्शन चल रहा था। बीजेपी लगातार बंगाल में ममता को घेर रही थी।
#WATCH | Sandeshkhali violence | TMC leader Sheikh Shahjahan arrested by West Bengal Police. He will be presented before Basirhat Court today.
— ANI (@ANI) February 29, 2024
Visuals from the Court premises. #WestBengal pic.twitter.com/ZYoXYeMMH6
बता दें, शाहजहां शेख की ये गिरफ्तारी कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के बाद की गई है। सुनवाई के दौरार हाईकोर्ट ने साफ किया था कि तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है।
आरोपी शाहजहां शेख भले ही पुलिस की गिरफ्त में हो लेकिन उसे स्थानीय लोगों की बीच शाहजहां शेख ‘बेताज बादशाह’ के नाम से जाना जाता है। स्थानिय मीडिया के अनुसार, शाहजहां पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती क्षेत्र संदेशखाली में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा एक प्रभावशाली व्यक्ति है।