Lok Sabha Election 2024 PM Modi Arvind Kejriwal:: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पीएम मोदी 12 मई से चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इसी दौरान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे वारिस तो मेरे देशवासी हैं। बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगले साल पीएम मोदी सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे, तो क्या वे रिटायर होंगे। बीजेपी बताए कि उनका अगला पीएम कौन होगा?
‘मेरे वारिस तो मेरे देशवासी हैं’
केजरीवाल के इस बयान के बाद बीजेपी के नेताओं की ओर से कई बयान सामने आए। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने एक रैली में बोलते हुए कहा कि मेरे वारिस तो मेरे देशवासी हैं। उनके अलावा मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैं आपके लिए विकसित भारत बनाना चाहता हूं। सभी विपक्षी पार्टियां जनता को लूटने में लगी हुई हैं। ये सभी अपने वारिसों के लिए बंगले और महल बना रहे हैं। अगर ये सभी अपने वारिसों के लिए महल और बंगले बना सकते है तो क्या मैं अपने वारिसों के लिए पक्के घर भी नहीं बना सकता हूं… इसी दौरान पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की गिनती कराई।
পরিবারের প্রধান যেমন নিজের ছেলেমেয়ের জন্য কিছু রেখে যেতে চায় । ঠিক তেমনি আমিও সারা দেশের পুত্র-কন্যাদের জন্য বিকশিত ভারত বানিয়ে দিতে চাইছি । pic.twitter.com/jtsNMat6lA
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2024
पीएम मोदी ने TMC और इंडी अलायंस पर बोला जमकर हमला
पश्चिम बंगाल के बेरकपुर में बोलते हुए पीएम मोदी ने TMC और इंडी अलायंस पर जमकर हमला बोला। रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस रैली में आई जनता की तस्वीरें बता रही हैं कि पश्चिम बंगाल का महौल इस बार कुछ अलग है। इस बार के बंगाल में कुछ अलग होने जा रहा है। टीएमसी और इंडी अलायंस की वजह से पूर्वी भारत पिछड़ा रह गया था, लेकिन मोदी आपके लिए विकास कर रहा है। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बंगाल के लोगों को 5 गारंटी भी दी।
‘धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा’
पीएम मोदी ने कहा- जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। पीएम मोदी की दूसरी गारंटी थी कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा। रैली में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने तीसरी गारंटी दी तो लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इसका स्वागत किया। तीसरी गारंटी में उन्होंने भगवान राम का नाम लेते हुए कहा कि राम नवमी मनाने से और भगवान राम की पूजा करने से कोई आपको रोक नहीं पाएगा।
मां दुर्गा की पावन भूमि पर वोट बैंक की राजनीति के चलते TMC सरकार आस्था पर पहरा लगाने का पाप कर रही है। pic.twitter.com/Gv7TOgAcYw
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2024
‘राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं पाएगा’
पीएम मोदी की चौथी गारंटी भी भगवान राम को लेकर ही थी। पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं पाएगा। इसी कड़ी में बोलते हुए पीएम मोदी ने पांचवी गारंटी दी और कहा कि सीएए कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा।
घोटाले पर घोटाले करने वाली TMC ने पश्चिम बंगाल के मेरे किसान भाई-बहनों को भी बर्बाद करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। pic.twitter.com/98xr1mEOTt
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2024
‘हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया है’
रैली में पीएम मोदी ने टीएमसी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी और कांग्रेस के इंडी अलायंस ने तुष्टीकरण और वोटबैंक की पॉलिटिक्स के आगे घुटने टेक दिए हैं। पीएम ने टीएमसी के एमएलए के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि हम हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे। अब आप ही सोचिए कि इन लोगों ने हिंदुओं को समझ क्या रखा है। इन्होंने हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया है।