Loksabha Elections 2024: कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। ये 40 नेता कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कुल 40 नेताओं के नाम हैं। कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ रैलियां करने के मूड में है। रैलियों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के कई नेता रोड़ शो भी करेंगे। आपको जानकारी देते हैं उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवारों के पास ज्यादा वक्त नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 9 अप्रैल को हरिद्वार और अल्मोड़ा में चुनावी रैली करेंगे इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है उत्तराखंड में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राज्य के कुल 30 नेताओं को जगह दी गई है।
Congress releases a list of 40-star campaigners for Uttarakhand, for the upcoming Lok Sabha elections.
— ANI (@ANI) April 5, 2024
Leaders including Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi among the campaigners. pic.twitter.com/P1j2PzWztY
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह समेत पार्टी के सभी विधायक स्टार प्रचारक होंगे इसके साथ ही पूर्व मंत्री आरक्षण रावत और अन्य पूर्व मंत्री भी चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस की इस लिस्ट में सचिन पायलट का नाम शामिल नहीं है