श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

अयोध्या: श्रीराम मंदिर के लिए भक्तों ने दिया दिल खोलकर दान


अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त बड़ी संख्या में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं और मंदिर में बढ़-चढ़कर दान भी चढा रहे हैं। रामभक्तों ने राम मंदिर पर श्रद्धा के साथ-साथ बढ़ चढ़ कर दान भी चढ़ाए हैं। राम मंदिर के लिए देश से ही नहीं विदेशों से भी दान आ रहा है।

रामभक्त राम मंदिर में दिल खोलकर दान कर रहे हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से राम मंदिर में दान लिया जा रहा है। हम अगर आंकड़ों के हिसाब से समझे कि अब तक कितना दान मिला है तो भगवान राम के दर्शन के पहले दिन यानी 22 जनवरी को 2 करोड़ 90 लाख, 24 जनवरी को 2 करोड़ 43 लाख, 25 जनवरी को 8 लाख 50 हजार तो वहीं गणतंत्र दिवस के दिन एक करोड़ 15 लाख रुपए दान में मिले हैं।

गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के दरवाज़े आम जनता के लिए खोल दिए गए थे। रामपथ और मंदिर परिसर के आसपास सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर के बीच लोग मंदिर के बाहर लाइन में खड़े नजर आए। श्रद्धालु ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते दिखे। अब तक लगभग 19 लाख श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन कर चुके हैं।

तो वहीं देश के जाने माने हस्तियो द्वारा भी रामलला के लिए करोड़ो रुपए दान दिए गए हैं। साउथ के फेमस एक्टर पवन कल्याण ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए दान दिए थे। वहीं पवन के पर्सनल स्टाफ मेंबर्स में मौजूद सभी धर्म के लोगों ने मिलकर मंदिर को 11 हजार रुपए दान किए थे।

मुकेश खन्ना ने फरवरी 2021 में ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी थी कि उन्होंने मंदिर के निर्माण के लिए 1 लाख रुपए दान किए हैं।

साउथ की एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख रुपए का योगदान दिया है। एक्ट्रेस ने 12 जनवरी 2021 में एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी।

साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘हनुमान’ के मेकर्स ने भी अपनी टिकट बिक्री से हुई कमाई का हिस्सा अयोध्या के राम मंदिर में डोनेट किया है। फिल्म रिलीज होने से पहले मेकर्स ने हर टिकट की बिक्री पर 5 रुपए राम मंदिर को दान देने का वादा किया था। ऐसे में मेकर्स ने 2 करोड़ 66 लाख रुपए डोनेट किए हैं।

क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है।

भारतीय फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा, जिन्होंने आंखों देखी, मसान और कड़वी हवा जैसी कई बॉलीवुड फिल्में बनाई हैं, ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया। अपने परोपकारी प्रयासों के लिए जाने जाने वाले, उन्होंने पहले महामारी के दौरान वेंटिलेटर के लिए 3 करोड़ रुपये का दान दिया था।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख एक रुपये का दान दिया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दान दिया है। उन्होंने विश्व हिंदु परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशमुख जी को एक लाख रुपए का चेक दिया है।

अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, गुरमीत चौधरी, मनोज जोशी जैसे बड़े सितारो ने राम मंदिर के लिए गुप्त दान किया है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Akhilesh Yadav
महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 बड़ी मांगे
CM Yogi Adityanath (2)
महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलिकॉप्टर से निगरानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
CM Yogi Adityanath (1)
MahaKumbh 2025: अफवाह पर ध्यान न दें, सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील
Mahakumbh 2025 (3)
प्रयागराज महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, पढ़ें पूरी खबर
Maha Kumbh 2025 (4)
मौनी अमावस्या महाकुम्भ का सबसे बड़ा पर्व क्यों? जानिए सनातन का सबसे बड़ा रहस्य