पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। कुछ समय पहले ही पटियाला से सांसद परनीत कौर ने राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही उनका BJP में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। गुरुवार को ये अटकलें सच साबित हुई।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पंजाब में कांग्रेस पार्ट को ये बड़ा झटका लगा। एक वरिष्ठ नेता का चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ना, कार्यकर्ताओं के बीच सही संदेश नहीं देता है।
बता दें कि, परनीत कौर पंजाब की पटियाला सीट से चार बार सांसद रह चुकी हैं। पटियाला को उनका गढ़ माना जाता था। BJP में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए परनीत कौर ने कहा कि मैं आज BJP में शामिल होने जा रही हूं। पिछले 25 साल से मैंने लोकतंत्र के लिए काम किया था। आज वह समय आ गया है, जो हमारे बच्चों का कल बेहतर बना सकता है। मीडिया से आगे बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी के कार्यो और नीति को देखते हुए BJP में शामिल हुई हूं। मोदी जी के नेतृत्व में ही हम अपने बच्चों और देश को सुरक्षित रख सकते हैं। मैं मोदी जी, नड्डा जी, और बीजेपी का धन्यवाद करती हूं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी परनीत कौर को पटियाला से चुनावी मैदान में उतार सकती है। फिलहाल पंजाब में कांग्रेस पार्टी की राह आसान नहीं दिख रही है। क्योंकि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में भी मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि वो भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। हालांकि, सिद्धू ने एक बयान जारी करके इस बात का खंडन किया था।
पंजाब में 13 लोकसभा की सीटें हैं। इन सीटों में सारी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। पंजाब में लोकसभा के लिए किसी भी पार्टी ने गठबंधन नहीं किया है।