पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए है, उनका कहना है कि उनके बेटे के शूटर ही अभी तक पकड़े गए है जबकि साजिश करने वाले मुख्य साजिशकर्ता अब तक पकड़े नहीं गए है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में जो कुछ हो रहा है वो उनके बेटे के कत्ल को दबाने के लिए हो रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ भी उनके हक में नहीं जा रहा है, इसलिए वो विधानसभा के बाहर धरना देने को मजबूर हुए है. बलकौर सिंह ने कहा कि उनका बेटा विश्व प्रसिद्ध सेलिब्रिटी था, जिसकी मौत का पूरी दुनिया को दुख था.
मूसेवाला के पिता ने कहा कि सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है केवल खानापूर्ति हो रही है मेरे बेटे के कत्ल के बाद केवल शूटर ही पकड़े जा सके है, मुख्य साजिशकर्ता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अगर किसी सियासी नेता का मर्डर होता तो सारे आरोपी अब तक पकड़ लिए जाते लेकिन हमारे केस में कुछ भी नहीं हो पाया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि मुझे लगातार धमकियां मिल रही है. सरकार पर बलकौर सिंह ने बड़ा आरोप लगाया और कहा कि जिस दिन सरकार बदली उस दिन मेरा बेटा मुझसे छिन गया. जब तक कांग्रेस थी मेरा बेटा सेफ था लेकिन इस सरकार ने मेरा सबकुछ छीन लिया अब जब तक विधानसभा चलेगी वो रोज ऐसे ही प्रदर्शन पर बैठने वाले है.