भाजपा ने अपने मंत्रिमंड़ल में बड़ा बदलाव करते हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय ले लिया है और अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बना दिया है. किरेन रिजिजू के न्यायपालिका से कभी भी रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे. किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय तो लिया गया है लेकिन उन्हें भू विज्ञान मंत्रालय दे दिया गया है. यानी किरेन रिजिजू अब भी मंत्री बने रहेेंगे.
किरेन रिजिजू कानून मंत्री के पद पर करीब करीब दो साल तक रहे. किरेन रिजिजू और सुप्रीम कोर्ट के बीच भी टकराव हुआ था. किरेन रिजिजू ने न्यायपालिका में जजों की नियुक्ति वाली कॉलेजियम सिस्टम पर भी सार्वजनिक रूप से तीखे हमले किए थे. किरेन रिजिजू ने इसे अपारदर्शी सिस्टम बताते थे. रिजिजू की टिप्पणियों पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी भी जताई थी.