अतीक अहमद पहुंचा नैनी जेल. अतीक अहमद आखिरकार नैनी जेल पहुंच ही गया. अतीक के नैनी जेल पहुंचते ही कई तरह की आशंकाओं पर भी विराम लग गया. अतीक के नैनी जेल पहुंचते ही अतीक के साथ साथ अतीक के परिवार वालों ने भी चैन की सांस ली होगी. अतीक को कल गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया जा रहा था.
अतीक अहमद को कल एमपी – एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था. जहां उसकी उमेश पाल के अपहरण वाले मामले में कल पेशी है. अतीक और अतीक के परिवार वालों को इस बात का खतरा लग रहा था कि कहीं अतीक अहमद के साथ भी वैसा ही कुछ ना हो जाए जैसा बिकरू के विकास दुबे के साथ हुआ था. अतीक के परिवार को अतीक के एनकाउंटर का भी डर सता रहा था.
अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल तक लाने के लिए पुलिस ने करीब 1300 किलोमीटर का सफर तय किया. ये सफर तय करने में पुलिस को लगभग 24 घंटे का समय लगा. अतीक करीब 27 मार्च की शाम को 5 बजकर 29 मिनट पर प्रयागराज की नैनी जेल पहुंचा