2024 के लोकसभा के चुनावों में ज्यादा समय अब बचा नहीं है, साथ ही उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों भी जल्दी होने जा रहे है. इसको देखते हुए यूपी में सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार को लेकर बेहद कड़े तेवर दिखाए हैं. अखिलेश ने आवारा पशुओं को लेकर यूपी के सीएम को घेरा है वहीं खराब स्वास्थ्य व्यवस्ता को लेकर भी यूपी के सीएम पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश ने यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर भी सवाल उठाए हैं, वहीं अखिलेश ने एक कटाक्ष करते हुए कहा कि पुलिस और बीजेपी की सांठगांठ के चलते प्रदेश “ भाजपा राज सीजन – 2 ” की पटकथा लिख रही है. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के राज में अपराध की नई इबादत लिखी जा रही है. अखिलेश ने फर्जी केस का जाल, वसूली का दवाब, बुलडोजर का डर, अपहरण – फिरौती, एनकाउंटर की धमकी, आत्महत्या के लिए मजबूर करने को “ भाजपा राज सीजन – 2 ” पटकथा के अध्याय बताए.
इस समय यूपी में भाजपा को सपा ही टक्कर देती दिख रही है. मायावती या बसपा यूपी में भाजपा को टक्कर देती नहीं दिखाई दे रही है साथ ही कांग्रेस तो कहीं आसपास भी दिखाई नहीं देती. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस के एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए. अखिलेश यादव ने झांसी पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी के फांसी लगाकर आत्महत्या के मुद्दे को भी उठाया. शिवांगी यादव की आत्महत्या को अखिलेश यादव ने सत्ता में विश्वास की हत्या बताया. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले आकाश गुर्जर के एनकाउंटर को लेकर भी सरकार को घेरा और आकाश गुर्जर के एनकाउंटर को फर्जी करार दिया. पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रूपये की मांग करते हुए भारत सरकार से अपील की कि यूपी को ‘ फर्जी एनकाउंटर स्टेट ‘ ना बनाया जाए.