कर्नाटक के चुनावों में कांग्रेस ने जीत हासिल तो कर ली है लेकिन कांग्रेस किसको कर्नाटक का सीएम बनाएगी इस पर हर जगह चर्चा हो रही है. कांग्रेस हाईकमान भी इसके लिए माथापच्ची कर रहा है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में से ही कर्नाटक का सीएम होगा ये तो पक्का लग रहा है लेकिन कौन होगा इस पर अभी भी पूरी तरह से संशय बरकारार है. डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है वहीं सिद्धारमैया भी एक बड़े नेता है. डीके शिवकुमार काफी समय से कांग्रेस में है. कर्नाटक के चुनावों में डीके शिवकुमार ने बहुत मेहनत की है तो लग रहा है कि उनका पलड़ा भारी है.
आपको बता दे कि कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटे जीती है वहीं बीजेपी केवल 66 सीटों पर ही सिमट गई. कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस ने जहां सरकार बनने के बाद बजरंग दल को बैन करने का वादा अपने घोषणापत्र में किया था तो इसके बाद बीजेपी बजरंग बली को कर्नाटक के चुनाव में ले आई. कांग्रेस की चुनाव की नैया तो पार हो गई लेकिन कांग्रेस के सिर में दर्द अभी भी बरकरार है. सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार में से एक को तो कांग्रेस को नाराज करना ही पड़ेगा और इनमें से किसी एक की नाराजगी का खामियाजा कांग्रेस को 2024 के चुनावों में भुगतना पड़ सकता है.