Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बाद Exit Polls जारी किए गए। अलग-अलग न्यूज चैनल्स ने अलग-अलग Exit Polls दिए, लेकिन सभी के नतीजे लगभग एक जैसे थे। सभी Exit Polls बीजेपी की सरकार को फिर से सत्ता में ला रहे हैं। कई Exit Polls एनडीए को 400 से ज्यादा सीट दे रहे हैं। लेकिन क्या ये सच है? इस पर कई लोगों का कहना है कि इन Exit Polls में सच्चाई नहीं है। क्योंकि हाल ही में भारत के मौसम को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि सर्वे करने वाले लोग ग्राउंड जीरो पर गए भी हैं या नहीं।
हाल ही के दिनों में पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री से भी ज्यादा है। इसी गर्मी की वजह से चुनाव में लगे कई अधिकारियों की तबीयत भी खराब हो गई लेकिन सवाल उठता है कि इतनी गर्मी में क्या सर्वे करने वाली एजेंसी का कोई सदस्य गांव में जाकर सर्वे करेगा? इसकी संभावना ना के बराबर लग रही है। डाटा के मुताबिक, भारत की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी गांव में रहती है। कई उम्मीदवारों की हार जीत का फैसला गांव के वोटर्स करते हैं, लेकिन क्या सर्वे करने वाली एजेंसियों के लोग गांव में गए हैं? क्योंकि 45 गर्मी से ज्यादा के तापमान में जाना आसान नहीं है।
क्या है Exit Polls सही साबित होंगे?
Exit Polls सही साबित होगे या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि, साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद हुए Exit Polls सही साबित हुए थे। अभी देखना होगा क्या साल 2024 के Exit Polls सही साबित होंगे या नहीं।
क्या है Exit Polls?
दरअसल, Exit Polls एक तरह से वोटिंग के बाद किया जाने वाले सर्वे होता है। इसमें वोटिंग के बाद वोटर्स से पूछा जाता है कि आपने किसे वोट किया है। उसके बूथ पर किस तरह का रुझान है। इसी तरह से रुझानों के जरिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश होती है। वोटरों से बातचीत करके अंदाज लगाया जाता है कि किस सीट पर रिजल्ट कैसा हो सकता है। इसी के आधार पर एक डेटा तैयार किया जाता है। जिसे एग्जिट पोल कहा दाता है।